अमेरिका से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोलोराडो की एक महिला के कुछ पालतू कुत्तों ने उसकी 76 वर्षीय मां पर हमला कर उनकी जान ले ली। वहीं मामले में बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेटी को पालतू जानवरों को पालने का शौक था। बेटी की इसी शौक ने मां की जान ले ली। पुलिस की जांच में बेहद हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।
शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, जेसिका हॉफ 3 फरवरी को अपनी मां लावोन हॉफ को कोलोराडो सिटी स्थित घर में अकेला छोड़कर बाहर गई थी। जेसिका ने ऐसा तब किया था जबकि उसे यह बात पता थी कि उसकी मां लावोन डिमेंशिया से पीड़ित हैं और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है। डिमेंशिया एक मानसिक रोग है जिसमें याददाश्त कमजोर पड़ जाती है और सोचने-समझने की क्षमता भी नहीं रहती है।
तलाशी में मिले 54 कुत्ते- इस मामले में 3 फरवरी को ही पुलिस अधिकारियों को लावोन हॉफ घर में बेहोश मिली थीं और कई कुत्ते उनके आसपास घूमते हुए देखे गए थे। जांच में यह भी सामने आया था कि इसके अलावा, लगभग 2 दर्जन अन्य कुत्ते और पिंजरे में बंद सात पक्षी भी घर में मौजूद थे। तलाशी के दौरान जेसिका हॉफ के एक अन्य घर में कुल 54 कुत्ते मिले, जिनमें से कई बीमार और बेहद खराब स्थिति में थे।