Home » सुबह के समय नार्मल चाय की जगह पिएं हल्दी की चाय, वजन होगा कम
स्वास्थ्य

सुबह के समय नार्मल चाय की जगह पिएं हल्दी की चाय, वजन होगा कम

आप वजन घटाना चाहते हैं, पर मार्निंग वॉक पर जाना आपके लिए मुश्किल हो रहा है तो सुबह  के ब्रेकफास्ट में ‘हल्दी’ को शामिल करें। सुबह के समय आप सामान्य चाय की जगह खाली पेट हल्दी की चाय का सेवन करें, इससे वजन आसानी से कम होगा। वजन के साथ इम्यूनिटी के लिए भी हल्दी बेहद फायदेमंद है।

वजन कम करना एक बेहद मुश्किल काम है लेकिन सही डाइट और एक्सरसाइज से आप मोटापा तेजी से कम कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए आप हल्दी की चाय का सेवन कर सकते हैं। हल्दी में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं आपके स्लो मेटाबॉलिज्म को तेजी से बढ़ाते हैं। साथ ही शरीर में मौजूद अतिरिक्त चर्बी को भी दूर करते हैं।

गुणों की खान हल्दी

एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी में विटामिन सी, फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ पोटैशियम, आयरन भी पाए जाते हैं जो वजन कम करने में कारगर होते हैं। दालचीनी फास्फोरस, थाइमिन, प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम से भरपूर होता है जो शरीर में फैट को कम करने में मदद करता है।

कैसे बनाएं हल्दी की चाय?

हल्दी की चाय बनाना बेहद आसान है। गैस ऑन कर एक पैन में एक कप पानी उबाल लें। जब पानी में उबाल आने लगे तब उसमें चुटकी भर हल्दी और छोटे चम्मच से आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर उसे धीमी आंच पर पकाएं। कुछ देर बाद गैस बंद कर दें आपकी हल्दी की चाय तैयार है। मिठास और खटास के लिए आप इसमें शहद और आधे चम्मच नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोज़ाना खाली पेट हल्दी की चाय पियें।

इन परेशानियों में भी है कारगर हल्दी

    • इम्यूनिटी क्षमता बढाए: अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो हल्दी की चाय आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। हल्दी में मौजूद एंटी सेप्टिक गुण आपकी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं। ऐसे में हल्दी की चाय पीने से मौसमी बीमारियों का खतरा जैसे- सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार कम हो जाता है।
    • जोड़ों के दर्द से राहत: हल्दी में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने में कारगर है। अगर आप जॉइंट्स के दर्द से परेशान रहते हैं तो सुबह के समय हल्दी वाली चाय पीना शुरू करें। साथ ही हल्दी में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाती है।
    • पेट के लिए फायदेमंद : एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी- इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर हल्दी आपके पेट के लिए लाभकारी होता है। इसके चाय का सेवन करने से पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी से राहत मिलती है।

       

डिस्क्लेमर : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। Today Studio लेख की पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

Search

Archives