अगर आप रेगुलरली सही मात्रा में और सही तरीके से मेथी दाने का सेवन करना शुरू कर देते हैं, तो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। मेथी दाने में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी और आयरन समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। आइए औषधीय गुणों से भरपूर मेथी दाने के कुछ कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।
आयुर्वेद के अनुसार सुबह-सुबह खाली पेट मेथी दाने को कंज्यूम करना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। शरीर को फौलादी बनाए रखने के लिए आपको भीगे हुए मेथी दाने का सेवन करना चाहिए। रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में 1 से 2 स्पून मेथी दाना डालकर छोड़ दीजिए। अब अगली सुबह आप रात भर भीगे हुए मेथी दाने को खा सकते हैं।
गट हेल्थ के लिए फायदेमंद- बता दें कि मेथी दाने में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मेथी दाने को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए। डायबिटीज पेशेंट्स को भी भीगे हुए मेथी दाने को कंज्यूम करने की सलाह दी जाती है।
बूस्ट करे मेटाबॉलिज्म- क्या आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको अपने डाइट प्लान में मेथी दाने को शामिल कर लेना चाहिए। भीगे हुए मेथी दाने कंज्यूम करने से आप अपनी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर अपने बढ़ते हुए वजन पर काबू पा सकते हैं। बता दें कि मेथी दाना न केवल आपकी सेहत पर बल्कि आपकी त्वचा और आपके बालों पर भी पॉजिटिव असर डाल सकता है।
डिस्क्लेमर : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। Today Studio लेख की पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।