Home » क्या आप भी अंगूठी पहनने के हैं शौकीन? …तो जान लीजिए इसका स्वास्थ्य पर पड़ता है कितना असर
स्वास्थ्य

क्या आप भी अंगूठी पहनने के हैं शौकीन? …तो जान लीजिए इसका स्वास्थ्य पर पड़ता है कितना असर

अगर आप भी अंगूठी पहनने के शौकीन हैं, तो आपका ये शौक आपके लिए खतरा भी बन सकता है। अंगूठी आपकी हेल्थ के लिए मुसीबत भी बन सकती है। ये बातें सुनकर भले ही आपको अजीब लग रही हो पर इसमें सच्चाई है। आइए जानते हैं उंगली में पहने हुए अंगूठी से क्या नुकसान हो सकता है।
कुछ लोग फैशनेबल, स्टाइलिश या फिर अपने ग्रहों को बेहतर और उनकी दशाओं को दुरूस्त करने के लिए रत्न पहनते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि लंबे समय से एक ही रिंग अपनी उंगली में फंसाए रखने से गंभीर समस्या भी पैदा कर सकती है। अगर आप सालों से एक ही रिंग को उंगली में धारण किए हुए हैं और आपका वजन भी तेजी से बढ़ रहा है तो आपके लिए रिंग मुसीबत बन सकती है। एक स्टडी के मुताबिक ज्यादा टाइट और कसी हुई अंगूठी पहनने से क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन हो सकता है जो चिंता की बात है। इससे Embedded Ring Syndrome हो सकता है।
उंगली में सूजन हो जाने पर अंगूठी नसों को संकुचित कर देती है जिससे उंगलियों के टीशूज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। टाइट रिंग पहनने से आपको बचना चाहिए, क्योंकि कई बार उंगलियों से शुरू होने वाला संक्रमण पूरे हाथों और यहां तक कि हड्डियों तक भी पहुंच सकता है जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। अगर आपकी उंगली अंगूठी की वजह से कस गई है तो बिना देर किए इसे तुरंत अपनी उंगली से निकलवा लें। कई बार टाइट रिंग के नुकसान से वाकिफ होने के बाद भी ऐसी गलती कर बैठते हैं।
अगर टाइट रिंग पहनने की वजह से संक्रमण होता है तो ये संभावना बढ़ जाएगी कि ये संक्रमण आपके उंगलियों से हाथों तक फैल जाए। ऐसी स्थिति में कई बार ईलाज मुश्किल हो जाता है और अंत में डॉक्टर को हाथ तक काटना पड़ जाता है।
ज्यादा टाइट रिंग पहनने से क्रानिक कॉन्सट्रिक्शन की वजह से स्किन के टीशूज व नसों को नुकसान पहुंचता है और नेक्रोसिस हो सकता है। इतना ही नहीं फ्यूचर में यह बड़ा रूप भी ले सकता है, आप आंतरिक संक्रमण की चपेट में भी आ सकते हैं जिसकी वजह से प्रभावित उंगली को काटना भी पड़ सकता है।

नोट : Todaystudio लेख की पुष्टि नहीं करता है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं।

Search

Archives