Home » मुठभेड़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक बदमाश पैर में लगने से घायल, दबोचे गए तीन शातिर
हरियाणा

मुठभेड़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक बदमाश पैर में लगने से घायल, दबोचे गए तीन शातिर

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया गया।

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को रात को सूचना मिली थी कि ककरोई से बैंयापुर रास्ते पर कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की और बदमाशों को रुकने के लिए कहा। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश लक्ष्य के पैर में गोली लगी। लक्ष्य ने ही पुलिस पर फायरिंग की थी। जबकि उसके दो साथियों रौनक और शुभम को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।

बाइक, दो मोबाइल और 315 बोर की देशी पिस्टल बरामद

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ अलसुबह करीब तीन बजे पर हुई है। पुलिस आरोपियों के रिकॉर्ड को भी खंगालेगी कि ये बदमाश अन्य किन-किन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, एक 315 बोर की देशी पिस्टल और एक गोली का खोल बरामद किया।

मिष्ठान भंडार संचालक से मांगी थी रंगदारी

तीनों बदमाशों ने तीन दिन पहले सोनीपत के बीकानेरी मिष्ठान भंडार से रंगदारी की मांग की थी। जब दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

दो बदमाशों का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपियों में से लक्ष्य और रौनक भटगांव के रहने वाले हैं, जबकि शुभम ककरोई गांव का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, लक्ष्य और रौनक पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं और इन पर लूट, फिरौती और अन्य अपराधों के केस दर्ज हैं।

Search

Archives