Home » कैथल में दर्दनाक हादसा, 15 फीट गहरी नहर में गिरी स्कूली बस, 7 बच्चों सहित 11 घायल
हरियाणा

कैथल में दर्दनाक हादसा, 15 फीट गहरी नहर में गिरी स्कूली बस, 7 बच्चों सहित 11 घायल

कैथल। कैथल के नौच गांव के पासएसवाईएल नहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गुरु नानक एकेडमी की स्कूली बस का टायर गड्ढों में लगने से स्टेयरिंग फेल हो गया और बस नहर में जा गिरी। हादसे में सात बच्चे चालक चालक की मां सहायक और एक अन्य बच्चे को चोटें आई हैं। सभी को कैथल के शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पिहोवा की गुरु नानक एकेडमी की स्कूली बस का टायर गड्ढों में लगने से स्टेयरिंग फेल हो गया। बस अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरी नहर में जा गिरी। इसमें सात बच्चे सवार थे। हादसे में सातों बच्चों सहित चालक, चालक की मां, सहायक और एक अन्य बच्चे को चोट आई हैं। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बच्चों को कैथल के शाह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बस के चालक मंगा सिंह ने बताया कि वह नियमित रूप से गांव नौच से बच्चों को लेने जाते हैं। सोमवार को वह गांव व डेरों से बच्चों को लेकर वापस जा रहे थे। गांव नौच से थोड़ी ही दूरी पर एसवाइएल नहर की पटरी पर गहरे गड्ढे में बस का टायर चला गया।

Search

Archives