हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। उकलाना-सुरेवाला चौक पर सुबह धुंध के चलते 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना के सूरेवाला चौक के पास घने कोहरे के चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद पीछे से आ रहा ट्रक भी बचाव के लिए पहुंचे लोगों से टकरा कर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक अभी पहचान नहीं हो पाई है।
दूसरी तरफ अग्रोहा के सिवानी बोला के पास घने कोहरे के चलते एक कार तालाब में गिर गई। जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। मौसम खराब होने के कारण रात से घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता शून्य थी। मौसम विभाग की तरफ से आने तीन दिन तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया हुआ है।
घने कोहरे के कारण कार बेकाबू
शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। कार घने कोहरे के कारण नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पर जा टकराई, जिसके बाद पलट गई। इस कार के पीछे आ रही दूसरी कार का चालक भी ब्रेक नहीं लगा सका।