Home » सीएम सैनी की सुरक्षा में बड़ी चूक, शख्स ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, दिखाया काला झंडा
हरियाणा

सीएम सैनी की सुरक्षा में बड़ी चूक, शख्स ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, दिखाया काला झंडा

फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में रविवार को बड़ी चूक हो गई। फरीदाबाद में रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी का एक पदाधिकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर काफिले के बीच में घुस गया और सीएम की गाड़ी के सामने खड़ा होकर उन्हें काला कपड़ा दिखा दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीयहां पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीन जोशी के पक्ष में रोड शो करने आए थे। घटना डबुआ कालोनी, 60 फुट रोड, एयरफोर्स चौक के पास की है। वार्ड नंबर आठ से प्रोमिला राणा आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। इनके पति सुदेश राणा जिला कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव हैं।

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर काफिले में घुसा

रविवार की दोपहर करीब डेढ़-दो बजे सीएम नायब सिंह सैनी का काफिला रोड शो के तहत डबुआ कालोनी 60 फुट रोड एयरफोर्स चौक से गुजर रहा था। तभी अचानक सुदेश राणा अपने कपड़े उतारकर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर काफिले में घुस गया। इस दौरान उसने अपनी टी-शर्ट उतार दी थी।

Search

Archives