बल्लभगढ़। सेक्टर-आठ थाना क्षेत्र में सीएनजी स्टेशन फरीदाबाद में कुछ लोगों ने लाइन में नहीं लगने का विरोध करने पर इंजीनियर को पीट दिया। सेक्टर-आठ में रहने वाले अनिल कौशिक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गुरुग्राम की निजी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करते है।
पुलिस को दी शिकायत में अनिल कौशिक के अनुसार शाम को सात बजे वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए सेक्टर-नौ स्थित बायपास सीएनजी पंप पर गए थे। सीएनजी डलवाने के लिए काफी गाड़ियां लाइन में लगी हुई थी। इंजीनियर ने भी अपनी गाड़ी लाइन में लगा दी। तभी कार में सवार कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी बीच में घुसाने का प्रयास किया। जिससे इंजीनियर की गाड़ी को पीछे से टक्कर लग गई। इंजीनियर ने जब इस बात का विरोध किया तो कार में तीन लोग उतरे और इंजीनियर को पीटना शुरू कर दिया।
कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने पिछली सीट से डंडा निकाला और इंजीनियर को मारना शुरू कर दिया। इसके बाद वह लोग अनिल को पुलिस में शिकायत न करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।