Home » नल्हड़ मंदिर में ब्रजमंडल यात्रा कल : जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
हरियाणा

नल्हड़ मंदिर में ब्रजमंडल यात्रा कल : जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

नूंह। हरियाणा के नूंह स्थित नल्हड़ मंदिर पर सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर पहाड़ पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। बता दें कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को कड़ी सुरक्षा के साथ सशर्त मंजूरी मिली है। पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनात की गई है। यात्रा में डीजे और हथियार ले जाने पर रोक है। मस्जिद, मदरसे व पीर के सामने नारेबाजी और भाषण बाजी पर रोक रहेगी।

22 जुलाई को निकलने वाली जलाभिषेक शोभायात्रा को लेकर आईजी रेवाड़ी रेंज ने रविवार को नलेश्वर शिव मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी नूंह, एसपी पलवल डीएसपी तावडू सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। नलेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचकर आईजी रेवाड़ी ने देखा कि किस तरीके से सुरक्षा व्यवस्था इस बार यहां पर करनी है। इसके बारे में विस्तार से तकरीबन एक  घंटे चर्चा हुई।
उन्होंने मीडिया के कैमरे पर बोलने से अभी मना कर दिया। इतना साफ है कि जिस तरह पिछली साल 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। वह हिंसा इस बार ना हो उसको लेकर पुलिस के इस वर्ष पुख्ता इंतजाम देखने को मिलेंगे। नलेश्वर शिव मंदिर से सुबह 10 बजे यह यात्रा शुरू होगी। इसके बाद फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर यात्रा पहुंचेगी और यात्रा का समापन शाम पांच बजे पुनहाना के सिंगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर में होगा।

यात्रा के जो भी रूट तैयार किए गए हैं उन रूट पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम होंगे। पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी यात्रा की सुरक्षा के लिए इस बार लगाई गई है। वहीं यात्रा को लेकर नलेश्वर मंदिर पर इस बार ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। नूंह फिरोजपुर झिरका पुनहाना में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। साथ-साथ नलेश्वर मंदिर के चारों तरफ अरावली पर्वत है तो उसे पर भी पुलिस के जवान सुरक्षा के रूप में मौजूद रहेंगे।

24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
नूंह जिले में रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। प्रशासन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए शासन ने यह आदेश जारी किया है।

जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने वाले संत
– महामण्डलेश्वर महंत विजय दास भैया जी महाराज, महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति
– स्वामी धर्मदेव महाराज पटौदी
– जितेंद्रानंद सरस्वती, महामंत्री, अखिल भारतीय संत समाज
– महामण्डलेश्वर दाती महाराज, दिल्ली
– महामण्डलेश्वर बाबा दयानंद सरस्वती, मुरथल
– परशुराम दास महाराज
– महाराज राम तीर्थदास
– महामण्डलेश्वर यतेंद्रानाथ सरस्वती, रूड़की
– स्वामी कृष्णानंद रोहतक
– महामण्डलेश्वर सेवादास गुरुग्राम
– स्वामी ब्रह्मस्वरूप छुडानी धाम
– स्वामी वेद बिहारी दास

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
यात्रा में गत वर्ष की तरह कोई भी चूक न हो, इसको लेकर प्रशासन ने यात्रा के प्वाइंटों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जो यात्रा की पल-पल की निगरानी रखते हुए यात्रा को सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए साइबर थाना और खुफिया तंत्र लगा हुआ है। किसी ने जरा चूक की तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

पंच सरपंचों को भी जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने इस यात्रा को सफलतापूर्वक करने के लिए जगह-जगह बैठक कर पंच सरपंचों तथा क्षेत्र के मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसका असर भी नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि वह यात्रा का भव्य रूप से स्वागत करेंगे तथा अपनी हिंदू मुस्लिम साझी संस्कृति को जिंदा रखेंगे। कई पंचायतों द्वारा यात्रा के जलपान की व्यवस्था भी की जा रही है। उम्मीद है इस बार दोनों समुदायों की तरफ से यात्रा को लेकर गंभीरता है।

Search

Archives