अंबाला। पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली दुल्हन ने अंबाला में शादी रचाई और नकदी समेत लाखों के जेवरात ऐंठकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने दुल्हन समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि दुल्हन नशे की आदी है और उसका कहना है कि उसने ऐसे ही धोखाधड़ी करके 50 से 60 शादियां की हैं।
गांव जटवाड के रहने वाले पीड़ित तेजिंद्र सिंह ने बताया कि कई जगह से रिश्ते की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान जगजीत कौर, अमरजीत सिंह का जनवरी में फोन आया कि एक अच्छा रिश्ता है। 20 जनवरी को दिखाई तय की। उसकी माता, चाचा संतोख सिंह गांव धुरी में एक रेस्टोरेंट में गए, जहां पर सभी आरोपित मिले। शादी के बाद दुल्हन अचानक गायब हो गई। जब बुलाने पहुंचे तो दुल्हन गायब थी।
मामले में पुलिस ने काजल कौर, परमजीत कौर निवासी गांव पलासोर संगरूर पंजाब, सुखविंद्र सिंह, मंजू, जगजीत कौर, अमरजीत सिंह उर्फ मिठठू, सोनिया, शमशेर सिंह निवासी बान गांव गाजीपुर डेरा बस्सी मोहाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।