Home » शादी के 10 दिन बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ड्यूटी पर गया था पति
हरियाणा

शादी के 10 दिन बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ड्यूटी पर गया था पति

फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गांव करनेरा की बालाजी कॉलोनी में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की अभी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। घटना के समय मृतका का पति ड्यूटी पर था। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान महिला का पति ड्यूटी पर था।

आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

मृतका की पहचान खुशबू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ के ऊंचागांव के सूबेदार कॉलोनी निवासी सुरेंद्र ने अपनी बेटी खुशबू की शादी 26 फरवरी को करनेरा के बाला जी कॉलोनी निवासी गौतम कुमार के साथ की थी।

प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या

आरोप है कि शादी के बाद जब बेटी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने खुशबू से वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन और सोने की चेन दिलाने की मांग करने लगे। मना करने पर सास, पति व अन्य लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर खुशबू ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Search

Archives