Home » लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के 5 शूटर गिरफ्तार, एसटीएफ टीम ने की कार्रवाई
देश हरियाणा

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के 5 शूटर गिरफ्तार, एसटीएफ टीम ने की कार्रवाई

गुरुग्राम। एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने कुख्यात गिरोहस्टर लारेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। एक शूटर भिवानी निवासी दिनेश की गिरफ्तारी दो दिन पहले फरुखनगर से हुई थी। उससे पूछताछ के बाद रविवार रात अन्य चार शूटरों को पंजाब के फाजिल्का से पकड़ा गया। इनकी पहचान फाजिल्का निवासी जग्गू, विष्णु, मथुरा निवासी सागर और दिल्ली के समसपुर निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। इनके पास से पांच फारेन मेड ऑटोमेटिक पिस्टल और 55 कारतूस बरामद किए गए हैं।

सभी शूटर लारेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करते थे। इससे पांच दिन पहले भी दिल्ली की स्पेशल टीम और नूंह पुलिस ने इसी गिरोह के दो बदमाशों को नूंह में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। एसटीएफ के डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि सूचना मिली थी दिनेश नाम का एक युवक फरुखनगर में एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान करता है और लॉरेंस बिश्नोई वा रोहित गोदारा के संपर्क में है।

दिनेश को शनिवार को किया गया था गिरफ्तार

एसटीएफ ने सूचना एकत्रित कर दिनेश को फरुखनगर से शनिवार को गिरफ्तार किया था। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया और पूछताछ में जानकारी मिली कि वह लॉरेंस गिरोह के लिए ठिकाना तैयार कर रहा था। उससे पूछताछ में चार अन्य बदमाशों के बारे में भी जानकारी मिली।

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने रविवार रात पंजाब के फाजिल्का के अबोहर से चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अरोपितों बताया कि यह पंजाब के बंबइया गिरोह के एक शूटर की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इन्हें लॉरेंस गिरोह के ही एक अन्य व्यक्ति ने पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। फारेन मेड एक पिस्टल की कीमत 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है। इन सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर छह दिन के रिमांड मांगा जाएगा। इनसे पूछताछ में गिरोह के अन्य गुर्गों की जानकारी मिल सकती है।

Search

Archives