Home » एनटीपीसी दाहोद के सोलर प्लांट गोदाम में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
गुजरात

एनटीपीसी दाहोद के सोलर प्लांट गोदाम में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

दाहोद। गुजरात के दाहोद से बड़ी आग लगने की खबर आई है। गुजरात के दाहोद में केंद्रीय सार्वजनिक एनटीपीसी के निर्माणाधीन 70 मेगावाट के सोलर प्लांट के लिए सामान रखने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। आग बुझाने का काम रात भर जारी रहा।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 9.30 बजे भाटीवाड़ा गांव के गोदाम में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस उपाधीक्षक जगदीश भंडारी ने बताया, भाटीवाड़ा गांव में एनटीपीसी के सोलर प्लांट के लिए सामान रखने वाले गोदाम में आग लग गई। आग में लगभग पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, घटनास्थल पर मौजूद करीब सात से आठ कर्मचारियों और चार सुरक्षा गार्डों को सुरक्षित बचा लिया गया और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया, इससे गोदाम को भारी नुकसान पहुंचा है।

आग बुझाने का काम रात भर जारी रहा और मंगलवार सुबह तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दाहोद, पड़ोसी गोधरा, झालोद और छोटा उदयपुर से अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया।

Search

Archives