Home » नागा चैतन्य व शोभिता धुलिपाला की शादी कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, इस तिथि को होगी शादी
मनोरंजन

नागा चैतन्य व शोभिता धुलिपाला की शादी कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, इस तिथि को होगी शादी

अभिनेता नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इस साल अगस्त में सगाई की। अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार है। दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इसके मुताबिक यह जोड़ा 4 दिसंबर को शादी रचाएगा। फिलहाल दोनों घरों में जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इनका विवाह पारंपरिक तरीके से होगा और सभी रस्मों का ख्याल रखा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की रस्में 8 घंटे चलेंगी। 4 दिसंबर को एक लंबा पारंपरिक तेलुगु ब्राह्मण विवाह समारोह का आयोज होगा। दोनों सितारे इस आयोजन के सांस्कृतिक महत्व का सम्मान करते हुए शादी की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी करेंगे। दिनभर पारंपरिक अनुष्ठान होंगे।

शोभिता और नागा से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक ‘दोनों पिरवारों में जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही हैं। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य अपने डी-डे पर आठ घंटे लंबी रस्में निभाएंगे। इनकी शादी पारंपरिक तरीके से होगी और पुरानी परंपराराओं का खास तौर से ध्यान रखा जाएगा। शादी के दिन शोभिता कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनेंगी, जिस पर सोने से जरी का काम है।

शोभिता अपनी शादी की तैयारी खुद निजी तौर पर कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक शोभिता अपनी शादी की तैयारियों में तेलुगु परंपराओं की विरासत का खासतौर पर ख्याल रख रही हैं। नागा और शोभिता की शादी में उनका परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। बीते दिनों इनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

खास ड्रेस का किया है चयन- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी पर शोभिता जो ड्रेस पहनने वाली हैं, वह कोई डिजाइनर ड्रेस नहीं हैं। अभिनेत्री ने ऐसी ड्रेस का चुनाव किया है, जिसमें उनकी परंपराओं की झलक होगी। वे शादी के दिन कांजीवरम साड़ी पहनने वाली हैं। शादी की ड्रेस के अलावा शोभिता ने खादी की एक सफेद साड़ी भी चुनी है। इसे खासतौर से आंध्र प्रदेश के पोंडुरू शहर में तैयार किया गया है। शोभिता अपनी शादी के किसी खास फंक्शन में यह साड़ी पहनने वाली हैं। इसके साथ उन्होंने होने वाले दूल्हे नागा चैतन्य के लिए भी एक मैचिंग सेट खरीदा है।

Search

Archives