Home » बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का जादू बरकरार, अब तक इतने करोड़ का हुआ कारोबार
मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का जादू बरकरार, अब तक इतने करोड़ का हुआ कारोबार

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ का जादू दर्शकों पर अभी भी बरकरार है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 55.95 करोड़ रुपये जोड़े। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 35वें दिन फिल्म ने एक  करोड़ 67 लाख रुपये कमाए। अब तक इसका कुल कलेक्शन 572.27 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने अपने अभिनय से मुख्य किरदार में जान डाल दी है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने अपनी मौजूदगी से फिल्म को और मजबूत बनाया है। फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे शानदार कलाकार भी हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है।
‘द डिप्लोमैट’ नहीं दे सकी टक्कर-  जहां ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत कायम है। वहीं, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ इसे चुनौती देने में नाकाम रही। ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर उम्मीद थी कि यह दर्शकों को अपनी ओर खींचेगी, लेकिन ‘छावा’ के सामने इसकी रफ्तार फीकी पड़ गई। दर्शकों ने विक्की कौशल की फिल्म को हाथों-हाथ लिया, जिसका असर जॉन अब्राहम के कलेक्शन में साफ दिख रहा है।
600 करोड़ के आंकड़े के करीब ‘छावा’- ‘छावा’ की कमाई की रफ्तार को देखते हुए साफ है कि यह फिल्म अभी और कमाल कर सकती है। पांच हफ्तों में 572.27 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद अब इसकी नजरें 600 करोड़ क्लब पर टिकी हैं। अगर ऐसा होता है तो यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दूसरी फिल्म होगी जो 600 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।

Search

Archives