पृथ्वीराज सुकुमार स्टारर आडु जीवितम द गोट लाइफ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म 28 मार्च, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और हर रोज बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। फिल्म दर्शकों पसंद आ रही है और यही वजह है कि कलेक्शन के मामले में ‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ हिंदी फिल्म क्रू को भी पछाड़ रही है।
सैकनिल्क के मुताबिक ‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ ने पहले दिन 7.6 करोड़ से ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़ और चौथे दिन 8.7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं पांचवें दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। रिपोर्ट की मानें तो मंडे को ‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ ने 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ का बजट 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। मलयालम फिल्म ‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी बेन्यामिन द्वारा लिखित गोट डेज से ली गई है। फिल्म में पृथ्वीराज के अलावा अहम भूमिका में अमाला पॉल, जिम्मी जीन, अपर्णा और संतोष जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
इसका कहानी एक मलयाली अप्रवासी मजदूर नजीब की जिंदगी पर बेस्ड है, जो पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब जाता है लेकिन वह खुद को रेगिस्तान के बीच में बकरियां चराते हुए एक गुलाम की तरह जीवन व्यतीत करता हुआ पाता है।