Sonam return Bollywood industry: बाॅलीवुड में 90 की दशक में अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सोनम 33 साल बाद बाॅलीवुड इंडस्ट्री में वापसी को तैयार है। सोनम का असली नाम बख्तावर खान है। महज 14 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनम की प्रसिद्धि इतनी थी कि 90 के दशक में प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके घर के चक्कर काटते थे। हालांकि इतना बेहतरीन करियर होने के बावजूद सोनम ने 25 फिल्मों में काम करने बाद अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी थी। सन 1972 में जन्मी सोनम ने 1988 में आई फिल्म विजय से अपने करियर की शुरूआत की थी।
Sonam return Bollywood industry
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई और सोनम रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। इस फिल्म में सोनम ने जबरदस्त किसिंग सीन दिए और इसी के बाद से उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होने लगी। सोनम सच में उस दौर की सबसे लकी एक्ट्रेस थीं जिनकी पहली ही फिल्म ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।
हालांकि सोनम को असली पहचान विजय और त्रिदेव जैसी फिल्मों से मिली। इतना ही नहीं त्रिदेव के सुपरहिट होने के बाद से हर कोई सोनम को ओए-ओए गर्ल के नाम से जानने लगे। उस दौर में सोनम का क्रेज इस कदर था कि त्रिदेव की रिलीज के 1 साल बाद आई फिल्म मिट्टी और सोना में किसी ने चंकी पांडे को नोटिस तक नहीं किया। हर कोई अपनी नजरें सोनम पर टिकाए बैठा था। बता दें कि इस फिल्म में सोमन ने जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे।