Home » अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की टली रिलीज डेट, अब दिवाली पर सुनाई दे सकती है सिंघम की दहाड़
मनोरंजन

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की टली रिलीज डेट, अब दिवाली पर सुनाई दे सकती है सिंघम की दहाड़

रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज तारीख टल गई है। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। कहा जा रहा है कि शूटिंग पूरी ना होने के कारण फिल्म की रिलीज की तारीख टाली गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को इसी साल दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है।

‘सिंघम अगेन’ की रिलीज की तारीख बदलने के बाद लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दी है। कुछ लोगों का कहना है कि रोहित शेट्टी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 से सामना करने से बच रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी और अजय देवगन बिना रुके दिन-रात फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनका लक्ष्य था कि फिल्म को 15 अगस्त तक रिलीज कर दिया जाए। कहा जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ कि कुछ जटिल मांगो के चलते शूटिंग लंबी खिंच रही है। हालांकि, रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने अपनी रफ्तार बरकार रखी है। वह निर्धारित तारीख पर फिल्म को रिलीज करने के लिए बहुत जोर नहीं दे रहे हैं।

 

 

Search

Archives