वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समित (Waves Summit) आज 1 मई से मुंबई में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस समिट का उद्देश्य मीडिया एंटरटेनमें की क्षमता को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया। चार दिवसीय कार्यक्रम में मनोरंजन जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुई हैं। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक, कई सितारे इवेंट में पहुंच चुके हैं।
बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान ने वेव्स समिट 2025 में मौजूद लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, हमारे विशिष्ट अतिथियों, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विशेष स्वागत है।
इसके बाद पीएम मोदी ने वेव्स समिट का उद्घाटन किया और भारतीय सिनेमा के योगदान का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कॉन्टेंट से भारत को आगे ले जाने का प्लान है।
पीएम मोदी ने राज कपूर के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि जापान में उनकी काफी ज्यादा लोकप्रियता थी। उन्होंने इस दौरान बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली और ए आर रहमान का भी जिक्र किया और उनकी तारीफ की।
भारतीय सिनमे के पांच दिग्गजों का डाक टिकट जारी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज हस्तियां गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए। पीएम मोदी ने कहा भारत म्यूजिक का हब बन रहा है। इसमें तमाम संभावनाएं हैं। भारत के खाने की तरह भारत का गाना भी दुनियाभर में मशहूर होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत में औरेंज इकॉनोमी का उदय काल है। कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, ये औरेंज इकॉनोमी की तीन धुरी है। उन्होंने कहा, “भारतीय फिल्मों की पहुंच अब दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रही है। आज 100 से अधिक देशों में भारतीय फिल्में रिलीज होती है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक इंडियन कंटेंट को सबटाइटल्स के साथ देख रहे हैं।”
मनीषा कोइराला- अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने वेव्स समिट 2025 की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के माध्यम से मनोरंजन उद्योग को बहुत बढ़ावा मिला है।
रूपाली गांगुली- मुंबई में वेव्स समिट में पीएम मोदी के भाषण पर अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने कहा, ‘मैं उनकी (पीएम मोदी की) उपस्थिति में आकर मंत्रमुग्ध और सम्मानित महसूस कर रही हूं।’
प्रसून जोशी – प्रसून जोशी ने कहा, ‘यह एक अभूतपूर्व घटना है। ऐसी घटना हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो सकी। बहुत से लोग ऐसी चीजों का सपना देखते हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री में इसे संभव बनाने का जज्बा है।’