Home » OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म को बड़ा झटका!, फिल्म से हट सकते हैं 15–20 सींस
OMG 2 Flim Removed Scenes
मनोरंजन

OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म को बड़ा झटका!, फिल्म से हट सकते हैं 15–20 सींस

OMG 2 Flim Removed Scenes: फिल्म ओह माय गॉड 2 रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई हुई है। इसका बड़ा कारण इस मूवी के कुछ सींस को माना जा रहा है, जिसे लेकर विवाद उठ खड़ा हो सकता है। खबरों की मानें तो हाल ही में फिल्म ओह माई गॉड 2 से 15 से 20 सींस को कट करने की बात कही जा रही है। रिव्यू कमेटी की ओर से धार्मिक भावनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं–

OMG 2 Flim Removed Scenes

कुछ सींस पर चलेगी सेंसर बोर्ड की कैंची

OMG 2 Flim Removed Scenesमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की रिव्यू कमेटी की ओर से इसके कुछ सींस पर कट लगाने का फैसला लिया गया है। हालांकि इसके बाद कमेटी को एक बार फिर जांच के लिए भेजा गया है। इस मूवी का पोस्टर और टीजर आने के बाद से ही ये विवाद गरमाया गया है। वहीं इस बीच मूवी के मेकर्स की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, जिसे दिखाया न जा सके।

अभी तक नहीं मिली हरी झंडी

OMG 2 Flim Removed Scenesआपको बता दें कि मेकर्स की ओर से फिल्म को रिलीज करने की डेट 11 अगस्त बताई गई है। इसके बाद फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मगर बोर्ड की ओर से हरी झंडी न मिलने के चलते अभी कुछ भी साफ नही है। वहीं इसी वजह से फिल्म का प्रमोशन भी खुलकर नहीं किया जा रहा है जिसका सीधा नुकसान आगे चलकर फिल्म को ही देखने को मिल सकता है। बता दें इसी कन्फ्यूजन के चलते अब मूवी की स्टोरी लीक होने की खबरें भी आ रही हैं।

तो कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

खबरों की मानें तो इन दिनों फिल्म ओह माय गॉड की कहानी भी तेजी से सर्कुलेट हो रही है। इसके मुताबिक कहानी के केंद्र में एक किन्नर को रखा गया है जिसे काफी बुली किया जाता है। आखिर में वो सुसाइड कर लेता है। वहीं मूवी में एक्टर पंकज त्रिपाठी एक प्रोफेसर हैं जोकि आस्तिक हैं और सभी को सेक्स एजुकेशन देने का सपोर्ट करते हैं। ऐसे में इस समाज और सिस्टम को बदलने में अक्षय कुमार यानी खुद भगवान शिव कैसे पंकज त्रिपाठी की मदद करते हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा।

 

 

 

Search

Archives