Nora Fatehi Trolled: बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर अपनी हॉट अदाओं के चलते लाइम लाइट में आ जाती हैं अपने डिफरेंट लुक्स से वो हर बार कुछ नया ट्राई करती हैं जो उनके फैंस को खास तौर पर पसंद आता है। मगर हर बार ऐसा हो जरूरी नहीं, कई बार एक्ट्रेस डिफरेंट करने के चलते ट्रॉल हो जाती हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है अदाकारा हाल ही में टाइट जींस और टॉप पहने पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं जिसमें वो सिजलिंग अदाएं बिखेरती हुई नजर आईं मगर यहां यूजर्स की नजरें उनके पर्स पर जा टिकीं जिसे लेकर देखते ही देखते दिलबर गर्ल ट्रॉल हो गईं।
खूबसूरत अंदाज में दिखीं नोरा
हाल ही में वायरल हो रही इन तस्वीरों में नोरा बेहद खूबसूरत अंदाज में जीरो फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं। जिसमें उन्होंने टाइट ब्लू जींस और साथ में चॉकलेटी कलर का स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है साथ में उन्होंने छोटे इयररिंग के साथ लाइट मेकअप लगाया। इसके साथ अदाकारा सनग्लासेस लगाकर एक पर्स पकड़े हंसते हुए कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें उनके पर्स पर जाकर ही थम रही हैं जिसे लेकर एक्ट्रेस खूब ट्रॉल हो रही हैं।
Nora Fatehi Trolled
बैग को लेकर ट्रॉल हुईं दिलबर गर्ल
इन फोटोज में नोरा फतेही एक हैंडबैग पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं जिसे लेकर वो एकबार फिर चर्चाओं में छा गई। यह कोई आम बैग नही है बल्कि कई मायनों में खास है जैसा की फोटोस में दिख रहा है इस बैग पर इंग्लिश में फेंडी (Fendi) लिखा हुआ है यहां आपको बता दें कि इस बैग की कीमत 3100 अमरीकी डॉलर है यानी भारतीय रूपयो में ये तकरीबन 2,57,000 है को किसी के भी होश उड़ाने ले लिए काफी है। इसे लेकर अदाकारा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं जिसमें बैग को देख कर यूजर्स को सुकेश चंद्रशेखर की याद आ गई, एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछ लिया कि ‘क्या ये भी उन्हें सुकेश ने गिफ्ट किया है।’ इसके बाद लगातार कमेंट्स की बौछार होने लगी।
नोरा पर चल रहा है केस
यह आपको जानकारी के लिए बता दें कि नोरा पिछले काफी लंबे समय से केस में फसी हुईं हैं जहां उन पर सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे गिफ्ट्स लेने का आरोप हैं। बता दें कि एक्ट्रेस नोरा फतेही हाल ही में झलक दिख लाजा के सीजन 10 में बतौर जज के रूप में नजर आ चुकी हैं। साथ ही वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और नई पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।