Home » बाल-बाल बचीं का बा फेम नेहा राठौर, कार क्षतिग्रस्त
मनोरंजन

बाल-बाल बचीं का बा फेम नेहा राठौर, कार क्षतिग्रस्त

कैमूर। का बा फेम नेहा राठौर की कार को आज एक ट्रक चालक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में नेहा सुरक्षित है लेकिन उनकी गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हुई है। नेहा राठौर ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है। नेहा ने लिखा है कि अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या बीआर-24 जी-1365 ने टक्कर मारी है मैं सुरक्षित हूं, गाड़ी डैमेज हुई है। नेहा ने बताया कि क्षतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया है। नेहा ने अपने ट्वीट में बिहार पुलिस व विधायक सुधाकर सिंह को टैग किया है। वहीं रामगढ़ से आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि उसने नेहा को फोन कर उनका हाल-चाल जाना है। नेहा ने कहा कि वह सुरक्षित है, कार क्षतिग्रस्त होने व चालक द्वारा अभद्रता किए जाने की बात कही है। इस संबंध में प्रशासन से बात कर ट्रक चालक को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा गया है। यहां आपको बता दें कि नेहा अपने पॉलिटिकल सटायर लिखने और गाने के लिए जानी जाती हैं। यूपी और बिहार में का बा गीत से वह बहुत चर्चा में आई थीं।

Search

Archives