Home » KKK 13 4 Top Finalists: रोहित शेट्टी को मिले शो के 4 टॉप फाइनलिस्ट, जुनून की हद पार कर खेलेंगे खतरनाक खेल
KKK 13 4 Top Finalists
मनोरंजन

KKK 13 4 Top Finalists: रोहित शेट्टी को मिले शो के 4 टॉप फाइनलिस्ट, जुनून की हद पार कर खेलेंगे खतरनाक खेल

KKK 13 4 Top FinalistsKKK 13 4 Top Finalists: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron ke Khiladi) के सीजन 13 की शूटिंग अपने आखिरी पड़ाव में आ चुकी है। सभी कंटेस्टेंट पूरा दम–खम लगाकर एक दूसरे के साथ खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि रोहित शेट्टी को उनके टॉप 4 फाइनलिस्ट मिल गए हैं, इन्ही के साथ फिनाले स्टंट परफॉर्म किए जायेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद ये शो एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है, जिसका इंतजार फैंस पिछले लंबे वक्त से कर रहे हैं। आइए जानते हैं इन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के बारे में–

KKK 13 4 Top Finalists

अर्जित तनेजा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अर्जित तनेजा का नाम फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो गया है, शो की शुरुआत से ही अर्जित बैक टू बैक स्टंट करते जा रहे हैं। वहीं अब दुगुनी मेहनत से मेहनत कर रहे हैं।

ऐश्वर्या शर्मा

KKK 13 4 Top Finalistsइस लिस्ट में अगला मुकाम ऐश्वर्या शर्मा का बताया जा रहा है जोकि अब खतरों के खिलाड़ी की फाइनलिस्ट बन चुकी हैं। शो में आने के लिए अदाकारा शुरू से ही काफी मेहनत कर रही हैं, वहीं इससे जुड़ी फोटोज भी वो शेयर करती रहती हैं।

शिव ठाकरे

KKK 13 4 Top Finalistsखबरों की मानें तो शिव ठाकरे भी फाइनलिस्ट में अपना नाम पक्का कर चुके हैं। यानी अब ये टॉप 4 में आपको जल्द ही स्टंट करते नजर आएंगे। इस जंग के लिए वो शुरू से काफी प्रिपेयर भी नजर आ रहे हैं।

डीनो जेम्स

खतरों के खिलाड़ी में अपना लक आजमाने आए डीनो जेम्स भी शो के आखिर में पहुंच गए हैं। साथ ही एक्टर ने टॉप 4 में भी अपनी सीट पक्की कर ली है। इसके बाद से ही डीनो के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।

 

 

Search

Archives