Oh My God 2 Poster: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करियर की बड़ी फिल्म ओ माय गोड (Oh My God) का दूसरा पार्ट यानी ओएमजी 2 इन दिनों खूब चर्चाओं में बना हुआ है। इस मूवी के लिए फैंस के बीच अलग लेवल की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। हाल ही में सभी का इंतजार खत्म करते हुए एक्टर ने इसका पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इस मूवी की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। शेयर करने के बाद से इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
View this post on Instagram
पोस्टर आया सामने
दरअसल कुछ समय पहले एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ओएमजी 2 का पोस्टर शेयर किया है। इसमें एक्टर भगवान शिव के किरदार को निभाते हुए नजर आने वाले हैं जो कि पोस्टर में साफ नजर आ रहा है। इसमें अक्षय शरीर पर भस्म लगाए, रुद्राक्ष की माला पहने और डमरू हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। इस ही बीच उन्होंने सिर पर लंबी जताएं भी लपेटी हुई हैं। अक्षय कुमार के इस लुक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं साथ ही अपने रिएक्शंस भी दे रहे हैं।
शिव के किरदार को निभायेंगे अक्षय
अपको बता दें कि इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और और पंकज त्रिपाठी भी नजर आने वाले हैं। इसे लेकर अब लोगों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। वहीं पोस्ट शेयर कर कैप्शन भी दिया है इसमें उन्होंने लिखा “ आ रहे हैं हम आएगा आप भी। वहीं बता दें कि ये फिल्म ओएमजी 2 आने वाले समय में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसका इंतजार पिछले लंबे समय से फिल्म के फैंस कर रहे हैं।
फैंस दिखे एक्साइटेड
फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स कॉमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। जहां एक तरफ एक यूजर ने “जय महाकाल” लिखते हुए अक्षय के गेट अप की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने इस मूवी को ऑल टाइम फेवरेट और ब्लॉकबस्टर की कैटिगरी वाला बताया।