Home » ‘एनिमल’ में रणबीर-बॉबी की परफार्मेंस देख इंप्रेस हुए बॉलीवुड सेलेब्स, जमकर की तारीफ
मनोरंजन

‘एनिमल’ में रणबीर-बॉबी की परफार्मेंस देख इंप्रेस हुए बॉलीवुड सेलेब्स, जमकर की तारीफ

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ फाइनली 1 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। मुंबई में एनिमल की स्क्रीनिंग हुई जहां तमाम सेलेब्स पहुंचे। रणबीर की फिल्म देखने के बाद अब सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर के आलावा बॉबी देओल की एक्टिंग भी लोगों को हिलाकर रख दिया है। सनी देओल ने अपने भाई बॉबी के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने बॉबी के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तुमने दुनिया को हिला डाला।

इसके अलावा बॉबी देओल के भजीते करण देओल ने भी अपने चाचा की जमकर तारीफ की है। करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉबी की फोटो पोस्ट कर लिखा- आपने बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस दी बॉबी चाचा… आपने पूरे शो को लूट लिया। आई लव यू।

रणबीर कपूर की वाइफ यानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दिया। आलिया की एक वीडियो सामने आई जिसमें वह स्क्रीनिंग के बाद बाहर जाती हुईं स्पॉट थीं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। इसके जवाब में आलिया ने कहा-खतरनाक।

वहीं सुनील शेट्टी ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही रणबीर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दोनों एक्टर्स को फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट कहा था।

Search

Archives