
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान (Malaika Arora and Arbaaz Khan) के रिश्ते को खत्म हुए एक लंबा समय गुजर चुका है, मगर एक समय ऐसा भी था जब इंडस्ट्री में इस कपल की मिसालें दी जाती थी। हालांकि इन दिनों मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और वहीं खबरों के मुताबिक अरबाज खान भी मॉडल जोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। अलग होने के इतने सालों के बाद भी मलाइका और अरबाज एक दूसरे के संपर्क में रहते है जिस पर बात करते हुए हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बड़े खुलासे किए हैं। आइए जानते है–
Arbaaz Khan
अलग हो चुका है कपल

दरअसल साल 1998 में अरबाज और मलाइका शादी के बंधन में बंधे थे जिससे दोनों का एक बेटा अरहान खान भी है। हालांकि शादी के 18 सालों के बाद कुछ पर्सनल कारणों के चलते दोनों ने एक दूसरे से साल 2017 में तलाक ले लिया। इसके बाद भी जब बात बेटे अरहान की आती है तो दोनों एक साथ आ जाते हैं।
Arbaaz Khan रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा
अपने रिलेशन पर बात करते हुए एक्टर अरबाज खान ने बड़ी बातें शेयर की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में बताते हुए कहा कि अभी वो दोनों थोड़ी बात करते हैं और अपनी एक्स वाइफ से बात करना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें और मलाइका को फरक नही पड़ता कि लोग क्या कहेंगे बल्कि इन सबसे ज्यादा प्रायोरिटी वो अपने बच्चे को देते हैं।
बेटे अरहान की है बराबर जिम्मेदारी

आगे अरबाज खान ने खुलासा किया वो और मलाइका दोनों अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं, मगर वो बेटे अरहान के लिए हमेशा एक साथ हो जाते हैं और यह “हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम अपने बच्चे की देखभाल करें।”
मलाइका के संपर्क में रहते हैं अरबाज
इसके अलावा अरबाज ने कहा कि, ‘ जब अरहान का बर्थडे होता है तो हम दोनों एत साथ में मनाते हैं। मैं अपने बेटे के काम, उसके करियर या उसकी जिम्मेदारियों और जरूरतों के बारे में मलाइका से डिस्कशन करता रहता हूं जिससे उन्हें भी कोई ऐतराज नहीं। तो हां मैं लगातार एक्स वाइफ के संपर्क में हूं।