Home » MMS लीक मामले में अंजलि अरोड़ा ने लिया एक्शन, दर्ज कराई FIR
मनोरंजन

MMS लीक मामले में अंजलि अरोड़ा ने लिया एक्शन, दर्ज कराई FIR

कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं। हालांकि, वह आए दिन किसी न किसी बात पर आलोचकों के निशाने पर भी आ जाती हैं। बात वर्ष 2022 की है, जब अंजलि को एमएमएस वीडियो लीक मामले में खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी।

कंगना रनोट के रियलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 1’ के बाद अंजलि अरोड़ा  का एमएमएस वीडियो लीक हो गया था, जिसने विवाद पैदा कर दिया था। अंजलि को जमकर ट्रोल किया गया। बाद में एक्ट्रेस ने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया था कि वीडियो में वह नहीं हैं। किसी ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया है। अब डेढ़ साल बाद अंजलि ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

इंस्टैंट बॉलीवुड के अनुसार अंजलि अरोड़ा ने मोर्फ्ड एमएमएस लीक मामले में FIR दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक्ट्रेस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। कहा जा रहा है कि वह यूट्यूबर्स और पब्लिशिंग हाउस समेत उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया है। इंस्टाग्राम पेज ने एफआईआर की कॉपी भी ऑनलाइन शेयर की है।
0 परिवार के सदस्य ने देखा था वीडियो
एफआईआर में कहा गया है कि शिकायतकर्ता एक सोशल इन्फ्लुएंसर हैं और उन्होंने एक रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लिया था। उनके परिवार के एक सदस्य ने नोटिस किया कि छेड़छाड़ किया हुआ पॉर्न वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था जिसमें शिकायतकर्ता का चेहरा एक नग्न लड़की के चेहरे के साथ जोड़ा गया जो सेक्शुअल एक्ट कर रही थी। एफआईआर में यह भी कहा गया कि इस वीडियो की वजह से उन्हें और उनके परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

Search

Archives