Home » नए साल के पहले दिन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अभिनेता कार्तिक, मत्था टेक लिया आशार्वाद
मनोरंजन

नए साल के पहले दिन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अभिनेता कार्तिक, मत्था टेक लिया आशार्वाद

नए साल के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है। अपने-अपने अंदाज में  लोग नव वर्ष 2025 को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन ने साल 2025 के पहले दिन सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान से आशीर्वाद मांगा। अपने हालिया कार्यक्रम में उनकी दाढ़ी ने सभी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर अभिनेता के फैंस उनका यह लुक काफी पसंद कर रहे हैं।

1 जनवरी यानी न्यू ईयर के दिन कार्तिक आर्यन को भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में जाते हुए देखा गया। पैप्स के शेयर किए गए एक वीडियो में, अभिनेता को हाथ जोड़कर मंदिर परिसर में एंट्री करते हुए देखा गया। पूजा-अर्चना करने और मंदिर से बाहर आने के बाद, कार्तिक को गले में लाल और पीले रंग का दुपट्टा पहने देखा गया।

हाल ही में खरीदी दो प्रॉपर्टी-  कार्तिक आर्यन के लिए बीता  साल 2024 दो फिल्मों, चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 के साथ काफी महत्वपूर्ण रहा। एक तरफ जहां बायोपिक में उनके दमदार अभिनय की प्रशंसकों ने सराहना की, वहीं हॉरर-कॉमेडी को भी मनोरंजन की खुराक के लिए सराहा गया। बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो मिड-डे की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि अभिनेता ने पिछले हफ्ते अंधेरी में दो प्रॉपर्टी खरीदी है।

करण जौहर के साथ करेंगे सहयोग-  कार्तिक ने हाल ही में करण जौहर के साथ ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म की घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन सत्यप्रेम की कथा फेम समीर विद्वांस करेंगे। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा इसका निर्माण करेंगे। यह 2026 में सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा, कार्तिक के पास करण जौहर की एक और फिल्म भी है जो 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है।

Search

Archives