वामिका गब्बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। हाल ही में अपनी एक पुरानी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की असफलता बारे में भी वामिका ने बात की।
पिछले साल वरुण धवन की एक फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हुई, इस फिल्म में वामिका गब्बी भी बताैर हीरोइन नजर आईं। फिल्म काे बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। हाल ही में इस फिल्म के फ्लॉप होने के बारे में वामिका ने कारण साझा किया है।
हाल ही में एक बातचीत में वामिका ने कहा कि ‘मैंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्म ‘बेबी जॉन’ में दिया था और मुझे लगता है कि सभी ने अपना बेस्ट दिया था। कई लोगों को यह फिल्म पसंद आई और बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं आई। कई लोगों का मानना था कि यह साउथ फिल्म ‘थेरी’ की फ्रेम-टू-फ्रेम रीमेक थी, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।’ बताते चलें कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ साउथ फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक थी। साउथ वाली फिल्म को एटली ने निर्देशित किया था, वहीं हिंदी फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया। दोनों फिल्मों का खूब कंपैरिजन हुआ, जिसमें ‘थेरी’ लोगों को ज्यादा अच्छी लगी।
‘भूल चूक माफ’ में क्या है वामिका का किरदार – फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में वामिका ने एक छोटे शहर की लड़की का रोल किया है। हाल में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वामिका अपने किरदार के बारे में बताती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ऑफर मुझे मिला। इसमें मैंने तितली का किरदार निभाया है, इसे निभाने में मजा आया। मुझे लगता है कि कई लड़कियां इस किरदार से कनेक्ट करेंगी।’ इस फिल्म की कहानी को भी वामिका अलग बताती हैं। इस फिल्म की कहानी टाइम लूप पर है, फिल्म में हीरो की शादी का दिन आता ही नहीं है, हल्दी वाला दिन ही बार-बार लूप में चलता रहता है।