Home » बीजेपी के दिग्गज नेता व जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई

बीजेपी के दिग्गज नेता व जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार

दुर्ग। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रीतपाल को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। बेलचंदन को उनके सन्तराबाड़ी निवास से गिरफ्तार किया गया है।

बता दंे बेलचंदन पर उनके कार्यकाल के दौरान करोड़ों रूपए के घोटाले का आरोप है। मामले में 2021 में केस दर्ज किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आज प्रीतपाल को गिरफ्तार किया है। मामला 2014 से 2020 के बीच का है। प्रीतपाल लगातार 20 सालों तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष थे। वे 2008 में दुर्ग ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वे महज 1500 वोट से चुनाव हार गए थे। इस बार भ्ज्ञी दुर्ग ग्रामीण में बीजेपी से कड़ी दावेदारी मानी जा रही थी।

Search

Archives