दुर्ग। शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए एक युवक की हत्या हो गई। लाइट गुल कर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के पोटिया गांव का है।
सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पोटिया गांव में एक परिवार के यहां शादी कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दुलामनी साहू पहुंचा था। उसकी गजेंद्र यादव से पुरानी रंजिश थी। दुलामनी ने जैसे ही गजेंद्र को देखा उसने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली। दुलामनी ने इलेक्ट्रिक लाइन को काटकर लाइट गुल कर दिया। इससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए अंधेरे में तब्दील हो गया। इसी बीच दुलामनी ने धारदार हथियार से गजेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला के दौरान गजेंद्र ने जोर से चिल्लाया। तेज आवाज सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वह लहूलुहान जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा की टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपी दुलामनी साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है
