Home » करोड़ों रूपए का जप्त गांजा, शराब और नशीली दवाई किया गया नष्ट, आईजी सहित पुलिस अफसर रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

करोड़ों रूपए का जप्त गांजा, शराब और नशीली दवाई किया गया नष्ट, आईजी सहित पुलिस अफसर रहे मौजूद

दुर्ग । दुर्ग  रेंज के अंतर्गत आने वाले 3 जिलों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया । इस मौके पर स्वयं आईजी राम गोपाल गर्ग समेत पुलिस और बीएसपी के अधिकारी मौजूद रहे।

दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग के द्वारा रेंज अन्तर्गत जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की गई थी। जिसमें भिलाई भट्ठी क्षेत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-03 के भस्मीकरण उपकरण में जलाकर तथा थाना नेवई, भिलाई, जिला दुर्ग के क्षेत्रांतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा डेम के पास Tripoliden Syrup, 9440 नग बोतल को बुलडोजर से कुचल कर गड्ढा मे दबा कर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

दुर्ग रेंज के 141 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया है। जिसमें जिला दुर्ग से 79, बालोद 23 , बेमेतरा 39 प्रकरणों है । जिसमें गांजा-  989.303 किलोग्राम , 09 नग गांजा पौधा, हीरोइन 170.220 ग्राम, ब्राउन शुगर 225.764 ग्राम, टैबलेट 11,91,314 नग,  कैप्सूल 4200 नग, सीरप 9440 शीशी थे।

Search

Archives