Home » इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग करते समय हुआ ब्लास्ट, कुछ ही देर में जलकर खाक
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग करते समय हुआ ब्लास्ट, कुछ ही देर में जलकर खाक

भिलाई। इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग करते समय ब्लॉस्ट की घटना सामने आई है। ब्लॉस्ट के साथ ही वाहन में आग लग गई। कुछ ही देर में वाहन जलकर खाक हो गया। घटना भिलाई हाउसिंग बोर्ड स्थित कैलाश नगर के एकता चौक की बताई जा रही है।

वाहन मालिक विश्वनाथ जायसवाल के अनुसार मंगलवार की सुबह 4 बजे स्कूटर को चार्ज पर लगाया गया था। थोड़ी देर बाद एक जोर का धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर पूरा परिवार सहम गया। ब्लॉस्ट के साथ जॉय कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर धू-धूकर जलने लगा और कुछ ही देर में खाक हो गया। हादसे के दौरान घर के लोग सोए हुए थे। स्कूटर के बगल में खड़ी कार पर भी आग का असर पड़ा है। हालांकि कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। ईधर ब्लॉस्ट होने के बाद घर वालों की नींद खुली और तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। वाहन में ब्लॉस्ट की सूचना मिलते ही भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives