दुर्ग। युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। युवक झारखंड का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सिरसाकला गांव में खेत में युवक का शव मिला है। मृतक आनंद साय निवासी झारखंड के सिमडेगा के रूप में शिनाख्त हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ बैंगलुरु में फिशरीज कंपनी में काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ ट्रेन में झारखंड जाने के निकला था। भिलाई के सिरसा गेट के पास एक होटल में नाश्ता करते देखा गया था। इसके बाद वहां से पैदल सिरसाकला की तरफ गया। रात के समय खेत में जाने के लिए बाउंड्री वॉल से कूदते समय बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई।
दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।