Home » यहां एक ही दिन में मिले डेंगू के 16 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 42, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
दुर्ग-भिलाई

यहां एक ही दिन में मिले डेंगू के 16 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 42, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

भिलाई। जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है। भिलाई में एक ही दिन में डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं, जिससे डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बीएसएफ के 5 जवान भी डेंगू से संक्रमित हुए हैं। भिलाई टाउनशिप में डेंगू के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया। कलेक्टर ने डेंगू के बढ़ते संक्रमण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली है। इसमें अधिकारियांे को डेंगू से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने व कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव पर जोर दिया है।

Search

Archives