Home » टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की कार एक्सीडेंट में मौत, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल
दिल्ली-एनसीआर

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की कार एक्सीडेंट में मौत, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल

नई दिल्ली। रविवार को साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया। जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का एक भीषण कार हादसे में निधन हो गया है। कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पवित्रा जयराम का निधन रविवार (12 मई) को आंध्र प्रदेश के महबूब नगर में हुआ।

घटनास्थल पर ही पवित्रा की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद बहन, ड्राइवर और एक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवित्रा जयराम को टीवी सीरियल ‘तिलोत्तमा’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी थी। उनके जाने से फैंस को गहरा झटका लगा है। यह हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महबूब नगर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाद में हैदराबाद से वानापर्थी आ रही बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई। हादसे में टीवी एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में पवित्रा की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और अभिनेता चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए।

Search

Archives