नई दिल्ली/फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।
दरअसल दो अगस्त को गांव खेडीकलां से राकेश के गुम होने की सूचना उसकी पत्नी ने बीपीटीपी थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी और आरोपी राकेश पर शक हुआ। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने राकेश की हत्या की बात स्वीकारी। एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी और आरोपी बंटी 38 वर्ष का नाम शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बंटी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव अडिंग का और वर्तमान में ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी महिला खेडीकलां क्षेत्र में रहती है। मृतक राकेश 35 वर्ष वर्ष पिछले एक साल से स्कूल की बस पर कंडक्टर की नौकरी करता था। वहीं आरोपी बंटी पिछले छह-सात साल से और आरोपी महिला चार-पांच साल से स्कूल में सफाई का काम करते थे। काम के दौरान आरोपी बंटी व मृतक राकेश की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात की भनक महिला के पति को हो गया था। इसके बाद राकेश को अपने रास्ते से अलग करने के लिए दोनों ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।
ईंट से हमला कर नहर में धकेला
दो अगस्त को आरोपी बंटी, राकेश को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने से आगरा कैनाल नहर के पास ले गया। जहां पर दोनों शराब पीने लगे। शराब का सेवन करने के बाद जब राकेश को गहरा नशा हो गया तो बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर के पीछे ईंट से हमला कर नहर में धकेल दिया। इसके बाद महिला ने योजना के तहत अपने पति राकेश के गुम होने की रिपोर्ट थाना बीपीटीपी में दर्ज कराई थी।