Home » महिला कारोबारी का नौकर ही ले उड़ा करोड़ों के आभूषण, आधार कार्ड में कोरबा का निवासी
दिल्ली-एनसीआर

महिला कारोबारी का नौकर ही ले उड़ा करोड़ों के आभूषण, आधार कार्ड में कोरबा का निवासी

नई दिल्ली। मध्य जिले के करोल बाग इलाके में महिला कारोबारी के घर से घरेलू सहायक करीब दो करोड़ के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने वारदात से दो दिन पहले 25 सितंबर को आरोपित को घर में काम के लिए रखा था। मामले में पुलिस ने 28 सितंबर को एफआइआर दर्ज की है। अभी तक आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। फिलहाल मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी कर रही है। 50 वर्षीय रंजना ओबराय प्रापर्टी के कारोबार से जुड़ी हैं और बुजुर्ग पिता के साथ पूसा रोड स्थित मकान में रहती हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्हें घरेलू सहायक की जरूरत थी। राजेश दास नाम के शख्स ने उनसे संपर्क किया। उसने आधार कार्ड दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का निवासी दिखाया था। पीड़िता ने 25 सितंबर को राजेश को काम पर रख लिया। इसके बाद 27 सितंबर को महिला अपने पिता और घरेलू सहायिका प्रतिमा को घर पर छोड़कर गुरुद्वारा बंगला साहिब चली गई। वह करीब छह बजे घर लौटीं तो राजेश गायब मिला। कमरे के अंदर आलमारी खुली हुई थी और ताला टूटा था। घर से करीब दो करोड़ रुपये की कीमत के सोने और हीरे के गहने व 50 हजार रुपये गायब थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपित ने पीड़िता को फर्जी कागजात दिखाए थे। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आरोपित कहा का रहने वाला है, फिलहाल मामले में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

Search

Archives