Home » शादी के छः दिन बाद लेप्टिनेंट विनय नरवाल पत्नी के साथ सबसे खूबसूरत यात्रा पर निकले थे…
दिल्ली-एनसीआर

शादी के छः दिन बाद लेप्टिनेंट विनय नरवाल पत्नी के साथ सबसे खूबसूरत यात्रा पर निकले थे…

भारतीय सेना के तेजतर्रार अफसर 26 वर्षीय लेप्टिनेंट विनय नरवाल की 16 अप्रैल को हरियाणा के झज्जर में उनकी शादी हुई थी। उनके परिवार और दोस्तों के लिए यह गर्व और खुशी का पल था। देश का बेटा, समुद्री सीमाओं का रक्षक, एक नया जीवन शुरू कर रहा था। पर किसे पता था, 22 अप्रैल की दोपहर को ही उनकी पत्नी की मांग का सिंदूर ख़ून से धुल जाएगा। कोच्चि में तैनात विनय, अपनी छुट्टी में जीवन की सबसे खूबसूरत यात्रा पर निकले थे, पर यह यात्रा जीवन की आखि़री बन गई।

नई दिल्ली। भारतीय सेना के तेजतर्रार अफसर 26 वर्षीय लेप्टिनेंट विनय नरवाल अपनी नवनवेली दुल्हन के साथ कश्मीर की वादियों में हनीमून मनाने आए थे। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। 22 अप्रैल, मंगलवार को, जम्मू-कश्मीर के बैसरन, पहलगाम की शांत घाटियों में तबाही की चीखें गूंज उठीं। विनय भी उसी भीड़ में शामिल थे, जब आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। चंद पलों में पहलगाम की वादियां खून में रंग गईं।

बैसरन हमलाः घाटी के सौंदर्य पर छाई खून की धुंध

इस हमले में 26 वर्षीय लेप्टिनेंट विनय नरवाल सहित 27 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, और दर्जनों घायल हैं। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, और पंजाब के लोग शामिल थे। कश्मीर रेजिस्टेंस नामक आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। एक नवदंपती, जो अपने सपनों की शुरुआत कर रहे थे,उन्हें इस्लामी कट्टरवाद के दहशतगर्दों ने बेरहमी से छीन लिया।

शहीद विनय’ अब एक नाम नहीं, एक प्रतीक बन चुका है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद विनय नरवाल सहित सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है। ‘ये जघन्य कृत्य मानवता के विरुद्ध है। हमारा संकल्प आतंक के खिलाफ पहले से भी अधिक अडिग है।’ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह घटना भारत में सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के प्रति वैश्विक एकजुटता का आह्वान बन गई है।

Search

Archives