Home » सलमान हत्याकांड: दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
दिल्ली-एनसीआर

सलमान हत्याकांड: दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

नई दिल्ली। सलमान हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो आरोपी नाबालिग हैं, वहीं एक नाबालिग आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की पता तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बुलंदशहर के ग्राम लखावटी में सलमान 25 वर्ष निवास करता था। 31 अगस्त की रात तीन नाबालिग सहित चार लोगों ने चाकू से गोदकर सलमान की हत्या कर दी थी। मृतक मीत नगर फाटक, ज्योति नगर के पास पानी विक्रय का काम करता था।

पुलिस के अनुसार 31 अगस्त की रात में अभिषेक ठाकुर और उसके तीन अन्य नाबालिग साथियों ने सलमान को मंडोली में शमशान घाट के पास रोक लिया। उन्होंने सलमान से लूटपाट की कोशिश की। जब सलमान से विरोध किया तो एक आरोपी ने सलमान को पीछे से पकड़ लिया। अभिषेक ठाकुर ने उस पर कई बार चाकू से वार किया। घटना में सलमान की मौत हो गई। आरोपियों ने सलमान का फोन और कुछ नकदी लगभग 500 रूपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी ऑटो लेकर नरेला पहुंचे। यहां वे एक रिश्तेदार के घर सो गए। अभिषेक ठाकुर ने लूटा गया फोन एक अनजान खरीदार को अगले दिन 1600 रुपये में बेच दिया।

मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। चैथे फरार नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है। सभी आरोपी नंद नगरी गली नंबर एक के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया फोन, खून से सना चाकू व कपड़े बरामद किए हैं।

Search

Archives