Home » महिला पायलट के पकड़े जाने की खबर पूरी तरह झूठी, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह पूरी तरह सुरक्षित
दिल्ली-एनसीआर

महिला पायलट के पकड़े जाने की खबर पूरी तरह झूठी, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह पूरी तरह सुरक्षित

नई दिल्लीं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने की कोशिश की गई है। इस बार निशाना बनी हैं भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह, जिनके बारे में कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया है।

दावाः भारतीय महिला पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ लिया
सच्चाईः यह दावा पूरी तरह फर्जी और निराधार है

भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने इस वायरल दावे को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं जिसमें भारत की किसी भी महिला पायलट को दुश्मन देश ने पकड़ा हो।

अफवाह फैलाने वालों के पीछे है प्रोपेगेंडा

जानकारों का मानना है कि इस प्रकार की फर्जी खबरें दुश्मन देश द्वारा एक रणनीतिक साजिश के तहत फैलाई जाती हैं, ताकि भारतीय नागरिकों के बीच भ्रम और भय का माहौल बनाया जा सके।

“ऐसी खबरें पूरी तरह फेक हैं और इनका मकसद भारत के लोगों को गुमराह करना और हमारे जवानों के मनोबल को नुकसान पहुंचाना है।” रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया।

क्या करें आम नागरिक ?

किसी भी सनसनीखेज खबर पर यकीन करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें.
अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स की रिपोर्ट करें
केवल प्रामाणिक और आधिकारिक स्रोतों से मिली खबरों पर भरोसा करें.

Search

Archives