Home » घंटाघर क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग, सुरक्षित निकाले गए 16 लोग
दिल्ली-एनसीआर

घंटाघर क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग, सुरक्षित निकाले गए 16 लोग

नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली के घंटाघर क्षेत्र में रविवार की सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाडिय़ां भेजी गई। मिली जानकारी के अनुसार एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद फ्लैट में दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं, इस दौरान मकान में फंसे 16 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। इनमें 3 पुरुष, 7 महिला और 6 बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां भेजी गई। आग फ्लैट की दूसरी मंजिल पर लगी थी। धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की सुबह करीब 7.40 बजे सब्जी मंडी स्थित घंटाघर के पास 16/51 हरफूल सिंह बिल्डिंग में आग लग गई। घटना चार लोग मामूली रूप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में पहुंचाया गया। जबकि बिल्डिंग के दूसरे फ्लैटों में रह रहे में अन्य लोग बिल्डिंग में फैले धुएं के कारण दम घुटने से बेहोशी की हालत में पहुंच गए, उन्हें भी दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला। धुएं से दम घुटने से तीन पुरुष, सात महिलाएं और 6 बच्चों सहित 16 लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला और सब्जी मंडी थाना पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुटी है।

दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और हादसा बड़ा होने से बचा लिया। सुबह का वक्त था, यदि यह घटना दिन में हुई होती तो हादसा बड़ा हो सकता था, क्योंकि सुबह के समय इलाके में ज्यादा चहल-पहल नहीं थी और दुकान भी बंद थी । सब्जी मंडी इलाका काफी व्यस्त और तंग है, जहां पर दिन के समय आम लोगों की ज्यादा चहल कदमी होती है।

Search

Archives