Home » मेंटेनेंस के दौरान स्पाईसजेट के विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
दिल्ली-एनसीआर

मेंटेनेंस के दौरान स्पाईसजेट के विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां इंजन मेंटेनेंस के दौरान स्पाईसजेट के विमान में आग लग गई। सुखद रहा कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। विमान और मेंटेनेंस स्टाॅफ पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं विमान नियामक डीजीसीए मामले की जांच कर रहा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 8 बजे क्यू400 विमान का मेंटेनेंस चल रहा था। इसी दौरान इंजन संख्या-1 का फायर अलार्म बजने लगा और प्लेन से लपटें उठने लगीं। अलार्म बजते ही कर्मी सक्रिय हो गए। उन्होंने फायर एस्टिग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया। ऐहतियात के तौर पर दमकल की टीम को भी बुलाया गया था।

Search

Archives