नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र और गुजरात सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने जहां मछुआरों के लिए आवश्यक दिशा निर्देंश जारी किए हैं, वहीं तटीय राज्य गुजरात में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए ड्रोन और पटाखों के उपयोग पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
तटीय निगरानी को बढ़ाने के निर्देश
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को पालघर तट के मछुआरों के लिए सुरक्षा निर्देश जारी करते हुए उनसे देश की समुद्री सीमा को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया। ये निर्देश भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तटीय निगरानी को बढ़ाने के संबंध में हुई बैठक के बाद जारी किए गए।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि अधिकांश मछली पकड़ने वाली नौकाएं ट्रांसपोंडर्स से लैस हों, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके।