नईदिल्ली। अपराध की रोकथाम के दृष्टिकोण से शुक्रवार की रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रानीतालाब थाने की पुलिस टीम कनपा पुल पर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी पुलिस एक ऑटो को रूकने का इशारा की, लेकिन चालक वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। तेज रफ्तार में गुजर रहे ऑटो की टक्कर से मौके पर मौजूद एक दारोगा पुल से 30 फीट नीचे जा गिरे, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तीनों पुलिसकर्मियों को पीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए एम्स भेज दिया गया। अष्टो को जब्त कर पुलिस चालक की पहचान कर रही है। घटना रात करीब आठ बजे की है।
एसआई शिवशंकर कुमार, पीएसआई संजीव कुमार एवं अजीत यादव कनपा पुल पर मौजूद थे। वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच एक आटो आते दिखा। पुल पर पुलिस टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो चालक ने आटो की रफ्तार बढ़ा दिया। अनियंत्रित आटो तीनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। पुल के एक तरफ सुरक्षा रेलिंग नहीं होने के कारण टक्कर के बाद एसआई तीस फुट नीचे गड्ढे में जा गिरे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं पीएसआई संजीव कुमार एवं अजीत यादव भी घायल हो गए। उन्हें बिक्रम पीएचसी लाया गया। इधर पुलिस की दूसरी टीम आटो और चालक की तलाश में जुट गई। कुछ देर बाद उक्त आटो को पास के गांव गोपालपुर में लावारिस हालत में बरामद किया गया। आटो को जब्त कर पुलिस चालक की पहचान में जुट गई घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी, अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद, प्रषिक्षु डीएसपी सह रानीतालाब थानाध्यक्ष मिथलेष कुमार पीएचसी पहुंच गए। घायल पुलिसकर्मियों को वहां से एम्स भेजा गया। देर रात घायल दारोगा को होश नहीं आया था।