Home » पाकिस्तानी हिंदुओं का नहीं रद्द होगा वीजा, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
दिल्ली-एनसीआर

पाकिस्तानी हिंदुओं का नहीं रद्द होगा वीजा, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

नईदिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए, उनमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला भी लिया गया। हालांकि, भारत के इस फैसले से पाकिस्तानी हिंदुओं को घबराने की जरूरत नहीं है।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तानी हिंदुओं का वीजा रद्द नहीं किया जाएगा, जो पाकिस्तानी हिंदू भारत में रह रहे हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। विदेश मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि जिन पाकिस्तानी हिंदुओं को लॉन्ग टर्म वीजा जारी किए गए हैं, उन्हें वापस नहीं जाना होगा। पाकिस्तान से बड़ी संख्या में हिन्दू पलायन कर भारत आए हैं और यहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं। बता दें कि देश के कई राज्यों में पाकिस्तान से पलायन कर हिंदू रह रहे हैं। दिल्ली और राजस्थान में बड़ी तादाद में पाकिस्तानी हिंदू रह रहे हैं।

Search

Archives