Home » प्रेमिका ने प्रेमी के 11 साल के बेटे को दिया दर्दनाक मौत, प्रेमी की बेवफाई से थी नाराज
दिल्ली-एनसीआर

प्रेमिका ने प्रेमी के 11 साल के बेटे को दिया दर्दनाक मौत, प्रेमी की बेवफाई से थी नाराज

नई दिल्ली. शहर के इंद्रपुरी इलाके में 11 साल के मासूम बिट्टू की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई। पूजा का बिट्टू के पिता से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफल हुई। गिरफ्तारी के बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। महिला ने मासूम की हत्या के बाद घर के बेड में उसका शव छुपा दिया था।

प्रेमी की बेवफाई से थी नाराज

पूछताछ में सामने आया है कि बिट्टू के पिता जितेंद्र से पूजा का अफेयर थे। आरोपी पूजा का कहना है कि जितेंद्र ने उससे वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा। इसके बावजूद एक साल पहले पूजा को छोड़कर वापस अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहने लगा था। पूजा को लग रहा था कि अपने बेटे की वजह से ही जितेंद्र उससे शादी नहीं कर रहा है। ऐसे में वह उसके बेटे को अपने प्यार की राह में कांटा मानने लगी थी। ऐसे में उसने बिट्टू को अपने रास्ते से हटाने का फैसला किया।

‘तुम्हारी सबसे प्यारी चीज छीन ली’

बच्चे की हत्या के बाद जितेंद्र और उसकी पत्नी ने पूजा पर हत्या का शक जताया था। इसकी वजह थी कि वारदात वाले दिन ही पूजा ने जितेंद्र को फोन कर कहा था कि मैंने तुमसे तुम्हारी सबसे प्यारी चीज छीन ली। जितेंद्र की पत्नी को घटना की जानकारी बच्चे के डांस टीचर के जरिये मिली थी। डांस टीचर ने फोन कर कहा था कि बिट्टू आज डांस क्लास में नहीं आया। इसके बाद घर पहुंचने पर जितेंद्र की पत्नी ने उसे फोन किया था।

बेड में छिपाई थी लाश

पत्नी ने अपने बेटे को आसपास, पड़ोसियो के यहां खोजा। घर में बेड पर अवन और कुछ अन्य सामान रखा हुआ था। जितेंद्र की पत्नी ने देखा कि बेड के दोनों तरफ का गद्दा कुछ उठा हुआ है। इसके बाद उसने बेड को खोला। बेड के अंदर कपड़े भी थोड़े से अस्तव्यस्त थे। इसके बाद उसने बेड के दूसरे बॉक्स को देखा। उसके जब कपड़ों को हटाया तो उसके नीचे बिट्टू अचेत पड़ा था। आननफानन में उसे पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।

Search

Archives