दिल्ली। आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका दिल्ली वालों को पिछले दो दिनों से इंतजार था। शराब घोटाले में जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा का ऐलान किया और इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचलें बढ़ गईं। और आज (17 सितंबर 2024) आखिरकार आम आदमी पार्टी ने अपना नेता चुन लिया है और फैसला हो गया है कि आतिशी मर्लेना दिल्ली की नई मुख्यममंत्री होंगी। आपको बताते हैं आतिशी की नेट वर्थ, धन-दौलत के बारे में।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी की नेट वर्थ की बात करें तो वह कुल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं। साल 2020 में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, आतिशी पर किसी तरह की कोई देनदारी नहीं है। हलफनामे के मुताबिक, साल 2018-19 में आतिशी की आय आईटभ्आर में 5,20,507 दिखाई गई थी। जबकि उनके पति की इनकम 3,71,253 रुपये थी।
आतिशी ने अपने एसबीआई अकाउंट में साल 2020 में 36 हजार रुपये होने की जानकारी दी थी। जबकि उनके नाम पर 39 लाख रुपये से ज्यादा की भी थी। उनके आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में उस वक्त 1 लाख से ज्यादा की रकम जमा थी। जबकि इसी बैंक में उनके नाम पर 18 लाख की एफडी थी। बैंक ऑफ बड़ौदा में उनके अकाउंट में उस वक्त 2 हजार रुपये थे।
उनके पति के बैंक अकाउंट में कुल 8 लाख रुपये जमा थे। जबकि 54 लाख रुपये से ज्यादा की एफडी आतिशी के पति के नाम पर भी थी। दिल्ली की होने वाली नई सीएम के नाम 5 लाख रुपये से ज्यादा की एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होने की जानकारी भी इस हलफनामे में दी गई थी। जबकि उनके पति के पीपीएफ अकाउंट , पोस्टल एफडी और सेविंग्स में 18 लाख से ज्यादा की रकम थी।
गौर करने वाली बात है कि दिल्ली की नई सीएम आतिशी के पास अपने नाम पर कोई घर नहीं है। ना ही किसी तरह की कार और कोई वाहन होने की जानकारी हलफनामे में दी गई है। घर के अलावा गैर-कृषि योग्य भूमि या कृषि योग्य भूमि भी उनके नाम पर नहीं हैं।
दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी ने दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से की। मास्टर्स की डिग्री ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ली है। उनके माता-पिता डीयू में ही प्रोफेसर हैं। पिता का नाम विजय कुमार सिंह और मां का नाम त्रिप्ता वाही है।