Home » फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, गुरुग्राम सबसे प्रदूषित, जानें NCR के अन्य शहरों का हाल
दिल्ली-एनसीआर

फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, गुरुग्राम सबसे प्रदूषित, जानें NCR के अन्य शहरों का हाल

नई दिल्ली।  राजधानी में हवा की दिशा बदलने से आबोहवा खराब श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 247 रहा, जोकि खराब श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से खराब श्रेणी में बनी रही। इससे पहले रविवार को एक्यूआई 291 रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हवा खराब श्रेणी में रह सकती है।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक सोमवार को औसतन छह से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। वहीं, मंगलवार को हवा उत्तर से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति छह से 12 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है।

बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम दिशा से चल सकती है। हवा की गति 16 से 22 किमी रहने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेंगी। इस दौरान हवा की गति 20 से 22 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है।

गुरुग्राम की हवा रही सबसे अधिक प्रदूषित
सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गुरुग्राम का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया। यहां एक्यूआई 248 रहा, यह खराब श्रेणी है। ग्रेटर नोएडा में 240, गाजियाबाद में 231, नोएडा में 230, फरीदाबाद में 230 एक्यूआई दर्ज किया।

Search

Archives